News

रूड़की... क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने मनाया फ्रेशर पार्टी

277

रूड़की... क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद ने मनाया फ्रेशर पार्टी


ऐश्वर्या सिंह मिस फ्रेशर व प्रथम चुने गए मिस्टर फेशर 


क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में सोमवार को  बीएएमएस प्रथम वर्ष नवआंगतुक छात्र/छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव डॉ० रकम सिंह द्वारा दीप प्रजवलित करके की गयी। इस दौरान उन्होंने  के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आत्मविश्वास प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का मार्गदर्शन किया कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि जीवनशैली है हमें गर्व है कि आप सभी इस प्राचीन चिकित्सा विज्ञान के अध्ययन हेतु हमारे संस्थान से जुड़े है। इस अवसर पर क्वाड्र संस्थान आपका स्वागत एवं अभिनंदन करता है। उन्होंने छात्रों को अपने दृढ संकल्प के लिए भी प्रेरित किया और कहा आज की युवा पीढी ही आयर्वेद को वैश्विक स्तर पर आयाम देने में सक्षम हैयदि आप परिश्रम और समर्पण के साथ आगे बढ़ेगें तो न केवल आप अपने जीवन को एक नई दिशा देंगे बल्कि सम्पूर्ण मानवता की सेवा भी कर पाएंगे और राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान दे पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन बी०ए०एम०एस० बैच 2023-28 की छात्रा जिज्ञा माहेश्वरी एवं नमनीत कौर, के द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के उपरान्त नवआंगुतक छात्रों ने अपनी प्रतिमा प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, राष्ट्रभक्ति, मनोरंजक, नृत्य, गीत, लोक गीत, आयुर्वेद उत्थान आदि प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की। मिस्टर फेशर व मिस फेशर चुनाव में निर्णायक मण्डल समिति सदस्यों डॉ० मयंक विश्नोई, डॉ० त्रिवेणी शास्त्री, डॉ० प्रियंका शर्मा द्वारा ऐश्वर्या सिंह को मिस फ्रेशर व प्रथम को मिस्टर फेशर चुना गया। दोनों मिस व मिस्टर फ्रेशर को क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ आयुर्वेद का ताज पहनाया गया। इसके अतिरिक्त छात्र वत्सल मिस्टर देशी डेजल एवं दीक्षा शाहू मिस देशी डेजल एवं सुमित मिस्टर लाईम लाईट व स्नेहा अग्रवाल मिस लाईम लाईट चुना गया।




संस्थान के कोषाध्यक्ष अकलंक जैन, डॉ० ऋषब जैन, मनोज गोयल, ने छात्रों को आपने उदबोधन में शुभकामनायें दी। प्राचार्य डा० जितेन्द्र कुमार ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए रोगियो की सेवा समर्पण भाव के साथ करने एवं आयुर्वेद को मन से अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद सांस्कृतिक समिति डा० सौरभ कुमार चौहान, डॉ० विपुल सिंह, डॉ० हिमाद्री, डॉ० त्रिवेणी शस्त्री के संयोजन में किया गया।




इस अवसर पर डीन डॉ० सौरभ कुमार, संजय सैनी, नर्सिंग प्राचार्य डॉ० नालिनी देवी, डॉ० रजनीकान्त, डॉ० शेरोन प्रभाकर, डॉ० चारु शर्मा, डॉ० अंकित त्यागी, डॉ० भूमि सोनी, डॉ० सलोनी गर्ग, डॉ० अनित सैनी, डॉ० योगेश कुमार सिसोदिया, डॉ० ममता सैनी, डॉ० प्रियंका शर्मा, डॉ० नेहा, डॉ० आशीष कुमार, डॉ० दीपा शर्मा, डॉ० हर्षा मोहन सिंह, डॉ० पायल कुमार, डॉ० आदित्य भारद्वाज, डॉ० प्राची पाटनी, डॉ० पुजा भण्डारी, डॉ० अदिति यादव, डॉ० उर्वि कौशिक, डॉ० बीना भौरियाल, डॉ०. अभिषेक पाण्डेय, दीपक कुमार, संजय चौधरी, शाहिद, राहुल, आशीष आदि उपस्थित रहे।

City News 18
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© City News 18. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies