मुकेश रावत.....
सामाजिक जिम्मेदारी व सेवा भाव विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है एनएसएस...अनीता देवी अग्रवाल
मैथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
रूड़की स्थित शफीपुर गांव में मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की और से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में हुआ !
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम की महापौर अनीता देवी अग्रवाल ' कॉलेज की प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्य डॉ अमिता श्रीवास्तव ने किया !
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह ने की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ पायल अग्रवाल व स्वयंसेविकाओं ने शिविर के दौरान सप्ताह भर किए कार्यों की जानकारी दी जिसमें समाज सेवा, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा अभियान और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियां की गई!
मुख्य अतिथि मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक जिम्मेदारी व सेवा भाव विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने छात्राओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अथिति ललित मोहन अग्रवाल ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया! इस मौके पर पार्षद आकाश जैन , संजय प्रजापति ,सैनी धर्मशाला के प्रबंध समिति के अध्यक्ष समय सिंह सैनी. महामंत्री भोपाल सिंह सैनी , योगाचार्य राखी एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
© City News 18. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies