रूड़की.. अलायंस क्लब द्वारा एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! इस दौरान फूलों की होली व गीत गाए गए जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया ! जिसमें क्लब के नए सदस्यों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए! इस दौरान क्लब की वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीता गुप्ता ने होली के गीत गाए नंदिनी ने भी होली का गीत सुनाया और कुछ सदस्यों ने चुटकुले सुनाए! इस मौके पर नंदिनी, विराज, अर्जुन, साक्षी, अक्षर, अक्षय, प्रवीण सिंधु, नरेंद्र आहूजा, अरविंद गुप्ता, योगेश सिंघल, विवेक गुप्ता, दिव्या, विवेक गुप्ता, अंजलि, भावेश गोयल, प्राची गोयल, विशाल गोयल, अभिषेक चंद्रा, पूनम चंद्र, दिनेश सहदेव, डॉ कपूर. अक्षय प्रताप आदि मौजूद रहे!
© City News 18. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies