News

मैथोडिस्ट डिग्री कॉलेज के एनसस शिविर में दूसरे दिन छात्राओं ने बनाए राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी एंड यूथ फॉर माय भारत पर पोस्टर....

310

मुकेश रावत... 


 मैथोडिस्ट डिग्री कॉलेज के एनसस शिविर में दूसरे दिन छात्राओं ने  बनाए राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी एंड यूथ फॉर माय भारत पर पोस्टर....


 शफीपुर गांव में मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की और से सात दिवसीय एनसस शिविर लगाया गया है ! कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पायल अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योगा के साथ हुआ! योगाचार्य  राखी ने  छात्राओं को योग के आसन  सिखाए । जिसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी एंड यूथ फॉर माय भारत पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सुंदर पोस्टर बनाएं ! जिसके बाद बौद्धिक सत्र में आईआईटी रुड़की की आईपीआर चेयर की अधिकारियों द्वारा महिला उद्यमिता एवं नवाचार पर एक व्याख्यान दिया गया ! उन्होंने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा की भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत का नवाचार की दुनिया में अपना स्थान मजबूत करना बहुत आवश्यक है! नवाचार के माध्यम से किए गए उद्यम हमारे देश को एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं। महिलाएं नवाचार के नए-नए आयाम स्थापित कर सकती हैं। और  उद्योग धंधों को कॉपी करना थोड़ा मुश्किल होता है इससे आपके बिजनेस को काफी फायदा हो सकता है। आज आवश्यकता है कि हम अपने दिमाग की सुनने एवं देखने की क्षमताएं बढ़ाए!

City News 18
Get In Touch

Roorkee

+91-8755551678

rawatmukesh381@gmail.com

Follow Us

© City News 18. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies